चक्रवर्ती अशोका सम्राट


आजकल चक्रवर्ती अशोका सम्राट का क्रेज सभी वर्ग के लोगो के अन्दर बना हुआ है। लेकिन एक बात  समझ में नहीं आ रहा है कि सम्राट अशोका सीरियल के जो डायरेक्टर साहब है वो अशोका को इतना कमजोर एवं निराश क्यों दिखा रहे है?  इस समय की परिस्थिति को देखते हुए ऐसे लग रहा है डायरेक्टर साहब इस सीरियल को अपने पूरी जिन्दगी का करियर बनाना चाहते है। और लोगो के मन में अशोका के विरुद्ध ऐसे भावनाए उत्पन्न करवाने का मतलब नहीं समझ आ रहा है।  और अशोका के fans भी इस्सी उम्मीद में एपिसोड्स को देख रहे है की अगर ये डायरेक्टर अशोका को इतना निराश प्रस्तुत कर सकता है तो महान बनाने के लिए कोण सी परिस्थिति दिखायेंगे।  जो भी हो सीरियल को सास बहु का रूप देना इन् टीवी डायरेक्टर्स का पुराना खेल है और लोगो को भावनात्मक नजरिये में बांध के रखना कोई इनसे सीखे।जब शुरू में मैंने इस सीरियल को देखना चालू किया तो मुझे भी थोड़ी इच्छा  हुई कि मैं भी थोडा अशोका सम्राट के बारे में जान लू . यह एक एपिक स्टोरी है तो जाहिर सी बात है बहुत लोग देखना पसंद करेंगे. इसका क्रेज इतना था की मैं टीवी न होने के वजह से Youtube पर देखता हु . और Youtube पर लोगो का कमेंट भी पढ़ता रहता हूँ. शुरू के दिनों में बहुत hi अछे अछे कमेंट आते थे लेकिन अब मैक्सिमम व्यूअर सिर्फ डायरेक्टर साहब को गालिया देते है . मुझे तो इस शो से ज्यादा मज़ा लोगो के कमेंट्स पढ़ कर आता है .
   वेसे मैंने सुना था सम्राट अशोक मौर्य भारतवर्ष के एक बहुत ही महान राजा  थे . लेकिन इस शो में इस तरह से निराश एवं असहाय दिखाया गया है जैसे एक आम बालक हो . शायद इसी वजह से लोग इतनी गालिया देते है डायरेक्टर साहब को .आप भी देख लीजिये इन गालियों को ..!!



















Reactions

Post a Comment

0 Comments