दीपिका पादुकोण बनने जारही है दुल्हन, कौन होगा उनका पति

दीपिका पादुकोण के पति की तलाश जारी है। अब देखना ये है कि दीपिका किसे अपने पति के रूप में चुनती हैं। 


अरे घबराइए मत हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'पदमावती' की। आखिर अपने पति के रूप में किसे चुनेंगी दीपिका?
आपको बता दें कि 'पदमावती' में उनकी असल जिंदगी के प्यार रणवीर सिंह विलेन के किरदार में होंगे। ऐसे में पदमावती का किरदार निभा रहीं दीपिका के पति के रोल के लिए कई नामों का सुझाव दिया जा रहा है। 
इस सूची में शाहरुख खान, शाहिद कपूर और फवाद खान सबसे आगे हैं। ऋतिक रोशन और सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी सूची में शामिल है।

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में रणवीर सिंह सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे जो चित्तौड़ की रानी पदमावती से बेहद प्यार करते थे। वहीं पदमावती का किरदार दीपिका पादुकोण निभाएंगी। लेकिन फिल्म में पदमावती के पति राजा रतनसेन होते हैं जिनकी जगह अभी खाली है। 

Post a Comment

0 Comments