अनीता हसनंदानी, प्रेग्नेंसी पर जवाब देने को चुना अनोखा तरीका | Telly HalChal

टीवी पर लंबे समय से राज कर रही और फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी अनीता हसनंदानी आजकल मालदीव में हैं। वहां छुट्टी मना रहीं अनीता ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने बिकनी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसको एक जवाब माना जा रहा है।



अनीता ने बिकनी में पति रोहित के साथ तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो बेहद मादक लग रही हैं, इस तस्वीर के पीछे कुछ कयास लगाए जा रहे हैं।
दरअसल कुछ समय से इस बात की चर्चा है कि अनीता गर्भवती हैं। उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर इस लिए भी ज्यादा चर्चा थी क्योकि कुछ मौकों पर वो मोटी दिखीं थीं।
अनीता की इन तस्वीरों को उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों का जवाब भी मांगा जा रहा है। अनीता लंबे समय से टीवी पर सक्रिय हैं।
अनीता ने पिछले साल रोहित से शादी की थी।
Reactions

Post a Comment

0 Comments